दिव्य एवं भव्य बनेगी छोटीकाशी, डीएम खीरी ने शुरू किये प्रयास

लखीमपुर खीरी। जल्द ही छोटी काशी गोला दिव्य भव्य व नव्य नजर आएगी। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम ने छोटी काशी गोला में बने तीर्थ कुंड सहित पूरे परिसर को और अधिक सुंदर बनाने, उसे संवारने के लिए किए जाने वाले कार्यों पर गहन मंथन किया। डीएम ने राजस्व व नगरीय निकाय अफसरों की एक टीम को छोटीकाशी को और अधिक सजाने-संवारने के लिए सभी जरूरी प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां जरूरत समझें उनका अपेक्षित सहयोग प्राप्त करें, वह कराए गए कार्यों व सुंदरीकरण को स्वयं देखेंगे कि तीर्थ कुंड में म्यूजिकल फाउंटेन, मंदिर परिसर समेत सरोवर के आसपास आकर्षक लाइटिंग समित तीर्थ कुंड में शिव की बड़ी प्रतिमा के आसपास और संभावनाएं तलाशी जाएंगी। डीएम के निर्देश पर पहुंची अफसरों की टीम ने छोटीकाशी की दिव्यता व भव्यता पहलू पर न केवल मंथन किया बल्कि इसे पर्यटन के लिहाज से कैसे और अधिक बेहतर बनाया जाए इसकी सभी संभावनाओं पर चर्चा हुई।तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी से मिले निर्देश के क्रम में वह स्वयं व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित पूरी टीम यहां पहुंची है। छोटीकाशी को दिव्य और भव्य बनाने के लिए गहन मंथन हुआ,इसे एक माह के अंदर सभी के समेकित प्रयासों से सजाया और संवारा जाएगा।