EntertainementNational
भारत को ‘गोज टू कान सेक्शन’ में 5 चयनित फिल्मों को प्रस्तुत करने का अवसर, दिखेगी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘बैलाडिला’
bharat ko goes to kaun section mein 5 and it filmon ko prastut karne ka avsar dikhegi chhattisgarhi film bailadila

रायपुर। फ्रांस के प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 17 से 25 मई तक किया जाएगा जिनमें भारत को ‘गोज टू कान सेक्शन’ में 5 चयनित फिल्मों को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है इस लिहाज से भारत की संस्कृति, धरोहर, भाषाई विविधता, सिनेमा को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा भारत को आधिकारिक तौर पर सम्मानित देश का दर्जा दिया गया है।
‘गोज टू कान सेक्शन’ में 5 चयनित फिल्मों इनमें जयचेंग जक्सई दोहुतिया की असमिया भाषा में निर्मित बागजान, शैलेंद्र साहू की हिंदी और छत्तीसगढ़ी में निर्मित बैलाडीला, एकतारा कलेक्टिव की हिन्दी में बनी फिल्म एक जगह अपनी (अ स्पेस ऑफ अवर ओन), हर्षद नलवाडे की मराठी, कन्नड़ और हिंदी में निर्मित फॉलोवर के अलावा जय शंकर की कन्नड भाषा में निर्मित शिवम्मा को स्थान दिया गया है।