Odisha
जेपी हास्पिटल की ओर से किया गया निशुल्क आंखों का परीक्षण…

राजगांगपुर। गुरुवार सुबह दस बजे स्थानीय डाक बंगला परिसर में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत जेपी हास्पिटल की ओर से वार्ड नंबर तीन के निवासियों के लिए निशुल्क आंखों का परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।


सर्व प्रथम वार्ड नंबर तीन की पार्षद श्वेता अग्रवाल ने फीता काटा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर उपनगरपाल एमडी इरफान, बीजद के कमलेश अग्रवाल,मुस्लिम पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष कुतुब रब्बानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वहीं समाचार लिखे जाने तक 170 लोगों का आंखों का परीक्षण किया गया और 70 लोगों को चश्मा दिया गया।




ज्ञात हो कि गत चार तारीख से जेपी हास्पिटल की ओर से यह कार्यक्रम किया जा रहा है और शहर के बीसों वार्ड में निशुल्क आंखों का परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

