छत्तीसगढ़ अधिकार दिवस के रूप मे मनाया जायेगा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी का जन्म दिवस…

रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मे होगा आयोजन, शिरकत करेंगे पार्टी के वरिष्ठ नेता व आमजन...
नवापारा राजिम। जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे ) के तत्वावधान मे पार्टी के संस्थापक, प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की 76 वी जयंती अधिकार दिवस के रूप मे मनाया जायेगा. आयोजन के सम्बन्ध मे रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती रुखमणी द्वारिका साहू ने बताया कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की एकमात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी की 76 वी जयंती 29 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे छत्तीसगढ़ अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी द्वारा साइंस कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्वर्गीय जोगी जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष रुखमणी साहू ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं समस्त आमजनों से अधिक अधिक संख्या में इस कार्यक्रम मे उपस्थित होने की अपील की है।