मच्छरदानी वितरण में सुंदरगढ़ ने जीता प्रथम पुरस्कार, बलांगीर दुसरा व क्योंझर को मिला तीसरी स्थान…

राजगांगपुर। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सुंदरगढ़ जिले ने मलेरिया नियंत्रण मच्छरदानी (एलएलआइएन) वितरण कार्यक्रम की सफलता के लिए राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार जीता है। वहीं बलांगीर जिला दूसरे और क्योंझर जिला तीसरे स्थान पर रहे।


सुंदरगढ़ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज कुमार मिश्रा ने भुवनेश्वर के जयदेव भवन में आयोजित विशेष समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया। राज्य के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री नवकिशोर दास ने सुंदरगढ़ जिले को प्रमाण पत्र और ट्राफी प्रदान करने के साथ बधाईयां दी।


वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित समूह स्तर के कार्यकर्ताओं को ढेर सारी बधाइयां दी जिन्होंने ने एलएलआइएन के वितरण में अहम भूमिका निभाने के साथ योगदान दिया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच, इलाज में विशेष ध्यान रखने के कारण ही जिले भर में मलेरिया की संख्या में काफी कमी सहित गिरावट आई है।


वहीं दूसरी सुंदरगढ़ सीडीएमओ डॉ सरोज कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक सुंदरगढ़ जिले को संपूर्ण रुप से मलेरिया मुक्त जिला बनाना है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए ओडिशा राज्य सरकार विभिन्न जिलों में लंबे समय तक चलने वाले कीटनाशकों या एलएलआइएन का वितरण कर रही है। इस कड़ी में 2021 तक सुंदरगढ़ जिले में 13लाख61 हजार मच्छरदानी का वितरण किया जा चुका है।