इफ्तार पार्टी में दिखी भाईचारे की अनमोल झलक, बीजद के वरिष्ठ नेता राम नायक ने पेश की भाईचारे की अनूठी मिसाल…

राजगांगपुर। बड़गांव के वरिष्ठ, अनुभवी बीजद के नेता राम नायक ने मंगलवार की शाम तूडालगा स्थित अपने निवास स्थान पर पवित्र रमजान माह के अवसर पर इफ़्तार पार्टी आयोजित कर भाईचारे की अनूठी मिसाल कायम रखने में सहायक बने । उनकी इस पहल को सभी संप्रदाय के गणमान्य नागरिक एक सराहनीय कदम बताया है।



वहीं इस मौके पर राजगांगपुर नगरपालिका के उप नगरपाल एमडी इरफान ने अपने अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे व्यक्ति के घर पर आकर इफ्तार पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया और कहा कि तुम्हें ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करना है।





उनकी बातें सुनकर मेरा मन गदगद हो गया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक इफ्तार पार्टी नहीं है बल्कि इफ्तार पार्टी के धागे में सभी संप्रदाय के गणमान्य लोगों को शामिल कर भाईचारे की अनमोल धरोहर नजर आई है और यह इफ्तार पार्टी भाईचारे की अनूठी मिसाल कायम रखने में सहायक बनी। मैं तह दिल से राम नायक को धन्यवाद देता हूं।



वहीं इस मौके पर राजगांगपुर बीजद के पूर्व टाउन अध्यक्ष तथा पूर्व उपनगरपाल अशोक दास ने कहा कि यह इफ्तार पार्टी भाईचारे का प्रतीक है और अनमोल संदेश दिया है कि हम सभी एक है।हमारी एकजुटता आने वाले पीढीयों के लिए भाईचारे का अनमोल संदेश है जिसे हमें कायम रखना चाहिए।




वहीं दूसरी ओर उपस्थित प्रमुख गणमान्य नागरिक मजहर खान, अफरोज भाई ने राम नायक की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पार्टी एक अनूठी मिसाल है जिसे हमें कायम रखना होगा।हर पर्व त्यौहार हम मिलकर मनाते हुए भाईचारे की अनूठी मिसाल कायम रखेंगे।




मौके पर राम नायक, मजहर खान, अफरोज भाई, एमडी इरफान, अशोक दास सहित सभी संप्रदाय के गणमान्य नागरिक मौजूद रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
