Raipur
HP गैस डीलर विनय को मिला HP गैस एजेंसी रायपुर जिले का सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा का पुरुस्कार, सभी उपभोक्ताओ के प्रति आभार…

नवापारा राजिम। स्थानीय मेन रोड स्थित विनय एचपी गैस एजेंसी को रायपुर जिले का सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा पुरुस्कार मिला है. यह पुरुस्कार उन्हें ग्राहक सेवा के लिए किये गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के सीनियर रिजनल मैनेजर पंकज सर और रायपुर जिले के सेल्स ऑफिसर अरिंदम पॉल सर ने प्रदान की।
पुरुस्कार प्राप्त करने पश्चात विनय एचपी गैस एजेंसी के संचालक अनिमेश जैन ने कहाकि यह जिले का सर्वश्रेष्ठ ग्राहक पुरस्कार मिलना केवल उनके लिए नहीं बल्कि नवापारा सहित अंचल के तमाम एचपी गैस उपभोक्ता के लिए सम्मान की पुरुस्कार है. उन्होंने विनय एचपी को जिले का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलने पर सभी उपभोक्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए हमेशा सहयोग की अपील की।