Gursang Preet kaur को किया नौकरी से बर्खास्त, राम भगवान पर लगाए गंभीर आरोप…

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गुरप्रीत कौर द्वारा भगवान श्रीराम का अपमान करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए इस घटना पर खेद भी प्रकट किया है।
बता दे एलपीयू की प्रोफेसर गुरसंग कौर वीडियो में अपने स्टूडेंट्स को बता रही हैं कि राम ने रावण की हत्या करने के लिए सीता के अपहरण की साजिश रची थी, ना कि रावण ने, जिसने सीता का अपहरण किया और उन्हें लंका ले गया। कौर बार – बार यही बात दोहराती हैं। कौर अपने स्टूडेंट्स को श्रीराम के खिलाफ भड़काते हुए कहती हैं, ‘ क्या आप जानते कि रावण एक नेक दिल इंसान था ? जबकि राम अच्छा इंसान नहीं था। राम काफी शातिर था, जिसने चतुराई से सीता के अपहरण की साजिश रची और रावण को बुरा इंसान साबित कर दिया। इसके बाद प्रोफेसर छात्रों से अपने कुतर्कों पर विचार करने को कहती हैं। प्रोफेसर का यह वीडियो वायरल होते ही काफी बवाल भी मचा जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया है।