प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टहल सिंह साहू का राजिम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत…

नवापारा राजिम। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, निर्वाचन के पश्चात प्रथम बार धर्म नगरी राजिम आगमन होने पर नगर साहू संघ, राजिम भक्तिन मंदिर समिति, जिला साहू संघ की ओर से फुल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया,तत्पश्चात राजिम लोचन मंदिर,संत शिरोमणि राजिम भक्तिन तेलीन माता मंदिर पहुँच कर पुजा अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र वासियो के सुख-समृध्दी की कामना की।

प्रदेश अध्यक्ष ने राजिम विश्राम गृह में चर्चा में बताया कि 2 मई दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे इंडोर स्टेडियम रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मुख्य अतिथि होंगे एवं अध्यक्षता जयदत्त क्षीरसागरअखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली होंगे एवं समाज के सभी वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारी मंत्री, सांसद, विधायक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे मौके पर श्रीसाहू ने नगर, तहसील एवं जिला साहू संघ गरियाबंद की सभी पदाधिकारी को आमंत्रण दिया चर्चा के दौरान अध्यक्ष महोदय ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद सामाजिक समरसता, सामाजिक चेतना संदेश को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिला में पदयात्रा निकाली जाएगी जिसकी शुरुआत धर्म नगरी राजिम से रथ निकाली जाएगी जिसमें समस्त सामाजिक बंधु राजनीतिक साथियों एवं परीक्षेत्र ग्रामीण के सहयोग से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सर्वश्री हलधर साहू कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, दयाराम साहू अध्यक्ष धमतरी जिला, डॉ महेंद्र साहू अध्यक्ष राजिम मंदिर समिति, लाला साहू संयुक्त सचिव, ईश्वरी साहू जिला उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर साहू ज़िला पंचायत सदस्य, डॉ.रामकुमार साहू संरक्षक मंदिर समिति, रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य, डॉ.लीलाराम साहू नवापारा,टीकम साहू जिला उपाध्यक्ष, रिकेश साहू युवा प्रकोष्ठ मंदिर समिति, त्रिलोकनाथ साहू मीडिया प्रभारी, भवानीशंकर साहू अध्यक्ष नगर राजिम, टीकम साहू, भोले साहू संरक्षक, श्याम साहू सह सचिव मंदिर समिति, रामकुमार साहू अंकेक्षक मंदिर समिति, शालिक राम साहू बेलर, श्रवण साहू संगठन मंत्री, वीरेन्द्र साहू, सचिव पाण्डुका परिछेत्र, डॉ लीलाराम साहू, चरण साहू कोमा, रामनारायण साहू, किशोर कुमार साहू, सचिव, उमा साहू उपाध्यक्ष नगर साहू संघ, सीमा साहू महिला प्रकोष्ठ नगर साहू संघ राजिम ओंकार साहू सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।