मानव एकता दिवस पर निरंकारी मिशन द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन…

सम्पूर्ण भारतवर्ष के लगभग 265 स्थानों पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन...
नगर के सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल धाम में होगा यह आयोजन...
नवापारा राजिम। आगामी रविवार 24अप्रैल 2022 को युग प्रवर्तक बाबा गुरुबचन सिंह जी की स्मृति में उनकी शिक्षा से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण विश्व में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर नवापारा राजिम ब्रांच के मुखी महात्मा गांधी सचदेव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी मॉडल ब्लड बैंक से एक टीम रक्त संग्रहित करने के लिए नवापारा नगर में आएगी। इस अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष के लगभग 265 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 40,000 से 50,000 यूनिट रक्त संग्रहित किए जाने की संभावना है।
इन शिविरों का आयोजन संत निरंकारी चेरीटेबल फाउण्डेशन (संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा) के तत्वावधान में किया जाएगा। यह जानकारी संत निरंकारी मण्डल के सचिव श्री जोगिंदर सुखिजा द्वारा सांझा की गई जिसमें उन्होने बताया कि प्रशासन द्वारा कोविड 19 के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही सभी शिविरों का आयोजन होगा।
समालखा में आयोजित शिविर का उद्घाटन सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया जाएगा एंव शेष स्थान पर सामूहिक रूप से आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविरों का उद्घाटन जूम माध्यम द्वारा सतगुरू माता जी द्वारा ही सम्पन्न होगा। इसके अतिरिक्त उसी दिन थैलेसिमिया से संबन्धित जांच की सुविधा भी रोगियों के लिए समालखा एंव कुछ अन्य स्थानों पर उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें 18 से 30 वर्ष के मरीज इससे लाभान्वित हो सकेंगे।युग प्रवर्तक बाबा गुरूबचन सिंह जी सदैव ही समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उन्होने एक ओर जहां सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी भमों से मुक्त किया वहीं दूसरी ओर नशा बंदी एव सादा शादियां जैसे समाज सुधारों की नींव रखी।
बाबा गुरूबचन सिंह जी ने युवाओं की ऊर्जा को नया आयाम देने के लिए उन्हें खेलों की ओर प्रेरित किर ताकि ऊर्जा को सही दिशा मिल सके एव एक सुंदर समाज का निर्माण हो सके।मिशन के भक्तों के लिए रक्तदान पहले से ही जनकल्याण की सेवा भाव में एक अभिन्न अंग रहा है। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी के कथन ‘रक्त नाड़ियों में बहे – नालियों में नहीं इस संदेश को मिशन के अनुयाइयों ने निश्चित रूप से चरितार्थ किया है। जिसे वर्तमान
में सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार आगे बढ़ाया जा रहा है। इस विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए अल्प आहार एंव पेयजल की उचित व्यवस्था रहेगी.उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील साधवानी, मुखी ब्रांच नवापारा (राजिम) गांधी संचदेव ने दी।