वैज्ञानिक डॉ नीलांचल साहू की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गनेशी लाल, दी श्रद्धांजलि…

राज्यपाल नें किया शहर के विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मान...
राजगांगपुर। राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने पुण्यतिथि पर वैज्ञानिक नीलांचल साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इन्होंने विज्ञान के प्रति वैज्ञानिक नीलांचल साहू के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि वैज्ञानिक सच्चाई का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं.राज्यपाल गणेशी लाल अपने राजगांगपुर प्रवास के क्रम में दयानिधि दाहिमा समेत आधा दर्जन प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की।




गुरुवार की सुबह ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल जी तपस्विनी एक्सप्रेस से राजगांगपुर पहुंचे. उनकी एक झलक पाने के लिए स्टेशन परिसर व शहर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.सर्व प्रथम स्थानीय डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के आडिटोरियम में डीआइटीआई के रजत जयंती समारोह में साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक राज्यपाल गणेशी लाल जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।






इसके बाद नीलांचल फाउंडेशन द्वारा आयोजित डालमिया विद्या मंदिर परिसर में महान वैज्ञानिक स्व डॉ निलांचल साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में शामिल हुए.यहां राज्यपाल गणेशी लाल जी का भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल व मंचासिन अतिथियों ने डाॅ नीलांचल साहू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर अतिथि के रूप में प्रोफेसर एन नागराजू, डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के सिनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर गणेश डब्लू जीरकुंटवार, मुख्य वक्ता डॉ एम के पाथय, डॉ जे एन तिवारी , डालमिया विद्या मंदिर के प्रिंसिपल डॉ राघवेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
इस मौके पर नीलांचल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ किशोरी दास ने नीलाचल साहू की जीवनी पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि राज्यपाल गणेशी लाल जी ने नीलाज्योति स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया.इस मौके पर देश व समाजहित में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सात प्रभावशाली व्यक्तित्व व प्रतिभाओं को शाल ओढ़ाने के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित किया।




पद्मश्री एन पी गुरु,प्रोफेसर सोमनाथ मिश्रा, अबोध साहू, फिल्म निर्माता दयानिधि दाहिमा, विकलांग किक्रेट खिलाड़ी अभिषेक शुक्ला, समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह,आशा कर्मी एम कुल्लू जैसी प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि राज्यपाल गणेशी लाल जी ने सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की.यहां राज्यपाल को भी स्व डॉ निलांचल साहू की पुत्रवधू ने शाल ओढ़ाने के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वैज्ञानिक सच्चाई को सामने लाने का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं जिसमें से एक डाॅ नीलांचल साहू भी है. उन्होंने बहुत से उदाहरण प्रस्तुत कर वैज्ञानिकों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।






नीलांचल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया.सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे. सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण, सुंदरगढ़ जिला एसपी सागरिका नाथ, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।