जाने आखिरकार क्यों अभिनेता अक्षय कुमार ने मांगी माफी, ट्वीट कर कही यह बात…

बॉलीवुड में स्टंट किंग कहे जाने वाले अक्षय कुमार यूंही हजारों करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज नहीं करते. अपनी गलती को स्वीकार कर सभी से माफी मांगना कोई आम बात नहीं है और शायद यही वजह है कि अक्षय कुमार आज हर दिल को अजीज हैं। बता दें कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. अक्षय कुमार के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. अक्षय अपनी एक्टिंग व अपने स्टंट से लोगों का दिल तो जीतते हैं ही, लेकिन वे अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल से भी लोगों को इंस्पायर करते हैं. अक्षय कई बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें किसी भी तरह का कोई भी नशा पसंद नहीं है. और न ही कभी इस तरह की चीजों को प्रमोट करेंगे. पर हाल ही में अक्षय ने गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी ‘विमल’ से हाथ मिलाकर सभी को चौंका दिया।
ज्ञात हो कि अक्षय कुमार हाल ही में ‘विमल कंपनी’ से जुड़े, जहां उन्हें इलायची ब्रांड को एंडोर्स करना था. मिली जानकारी के अनुसार पहले इसके लिए वे राजी नहीं थे, लेकिन बाद में बड़ी रकम ऑफर होने पर उन्होंने इस विज्ञापन को करने के लिए हामी भर दी. अक्षय को इस बात का भी अंदाजा था कि उनके फैन्स इससे भड़क जाएंगे, लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता था कि इसका मुद्दा ही बन जाएगा. अब जबकि अक्षय कुमार के फैन्स उनके इस फैसले से इतने ज्यादा नाराज हो गए हैं, तो एक्टर ने खुद इस कंपनी से बैकआउट कर लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम के साथ साथ अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स से माफी भी मांगी है।