
राजगांगपुर। गुजरात के ट्रक मालिक की हत्या के बाद फरार खलासी पंजाब निवासी सुजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संलिप्त अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के लिए बनी तीन पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है।
हत्या के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते दस अप्रैल को खरिकामुंडा के स्थानीय लोगों ने बड़गांव थाना अंतर्गत मिर्चामुंडा के एसएच दस के पास एक प्लास्टिक की थैली के अंदर एक अज्ञात शव देखा था जिसके हाथ पैर कपड़ों से बंधे हुए थे।

सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई गंभीरता से जांच पड़ताल करने पर मृतक की पहचान अकरम रायमा,ग्राम गदाशिसा, मंडी तहसील,कच्छ जिला, गुजरात निवासी के रूप में हुई। मृतक आठ अप्रैल से लापता था।जिसकी रिपोर्ट एमएमआर संख्या 18 दिनांक 12/04/2022 के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चक्रवर्ती थाने में दर्ज कराई गई थी।
वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए राजगांगपुर एसडीपीओ डॉ शंशाक शेखर बेउरा के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें एक छत्तीसगढ़ के लिए और दुसरी पश्चिम बंगाल के लिए गठित किया गया था।

जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक अशोक लीलैंड कंटेनर का मालिक सह चालक था। गत 5 अप्रैल 2022 को वह सूरत से कपड़े से भरे अपने ट्रक के साथ बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। 8 अप्रैल को बिलासपुर पहुंचने के बाद शाम पांच बजे तक ट्रक से कपड़े की सामग्री उतारी। वहीं रात नौ बजे से उसके परिवार के सदस्यों का उससे संपर्क टूट गया।
फोन पर संपर्क नहीं होने के कारण उसके पिता बिलासपुर आए और गत 12/4/2022 को उसके लापता होने की सूचना दी।
बिलासपुर में सामान उतारने तक सूरत से ही खलासी के तौर पर एक व्यक्ति साथ में था।घटना के बाद से वह खलासी ट्रक के साथ लापता था।

छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल व बड़गांव की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से मामले की छानबीन करते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से लापता ट्रक का पता लगाया और खलासी को वहीं से पकड़ लिया। मृतक के पिता ने पंजाब निवासी सुजीत सिंह को पिछले महीने ही खलासी के तौर पर नियुक्त किया था । पुलिस के पुछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया है और इस मामले में लिप्त अन्य दो की तलाश पुलिस कर रही है।