Odisha
राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल कल राजगांगपुर दौरे पर, दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत…

राजगांगपुर। ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल कल यानी गुरुवार को राजगांगपुर दौरे पर रहेंगे। यहां वह दो कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक स्थानीय डालमिया सीमेंट के आडिटोरियम में डीआइटीआई के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।

जबकि 11.45 से दोपहर 12.30 बजे तक डालमिया विद्या मंदिर के सभागार में वैज्ञानिक नीलाचल साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर नीलांचल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इस मौके पर नीलाचल साहू की स्मृति में एक स्मारिका का विमोचन करने के साथ विभिन्न प्रकार के उल्लेखनीय कार्य करने वाले सात प्रतिभाओं को सम्मानित भी करेंगे।

राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।