जेएसडब्ल्यू में दुर्घटना में मजदूर की मौत मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन…

राजगांगपुर। कुतरा थाना अंतर्गत तेली घाना से जीएसडब्ल्यू
सीमेंट फैक्ट्री में में सोमवार की रात हुई दुर्घटना में यहां काम में नियोजित मजदूर की मौत हो गई. इस दुर्घटना के विरोध व मुआवजे की मांग पर स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर सामने मंगलवार को पूरे दिन धरना प्रदर्शन किया. सूचना के अनुसार बुढाकाटा गांव के 23 वर्षीय आकाश गड़तिया सोमवार की रात में काम करते समय उस पर दो टन लोहे का उपकरण गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गया।
देर रात होने और मौके पर बचाव के लिए कोई नहीं होने से आकाश को तत्काल अस्पताल नहीं ले जाया गया और कम्पनी ने मामले को दबाने की कोशिश की. इस बीच आकाश की मौत हो गई.मंगलवार की सुबह उसकी मौत का पता चलने पर ग्रामीणों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि रात में काम करने का नियम नहीं होने के बावजूद आकाश से काम लिया जा रहा था और उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी और मृतक के आश्रित को मुआवजे की मांग पर अड़ गए.कुतरा पुलिस अधिकारी सुशांत कुमार परिडा सदलबल ग्रामीणों के बीच पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश की.देर शाम तक समाधान नहीं होने से जेएसडब्ल्यू में दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में तनाव व आक्रोश बना रहा.उल्लेखनीय है कि जेएसडब्ल्यू शिवा सीमेंट का अधिग्रहण कर एलएंडटी को ठेका में दे कर फैक्ट्री का विस्तार कर रहा है।