विधायक धनेन्द्र साहू ने टीला आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किया गर्मजोशी से स्वागत, अभनपुर से महासमुंद को सीधे जोड़ने पुल निर्माण की मांग की…

नवापारा राजिम। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 76 वें वार्षिक अधिवेशन में ग्राम टीला मे संपन्न हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे. रविवार को जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीपेड पर उतरे. उनका गर्मजोशी से स्वागत हेतु क्षेत्रीय विधायक विधायक श्री धनेंद्र साहू के नेतृत्व में नवापारा नगर के सैकड़ो कांग्रेसी उमड़ पड़े। मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए नगर पालिका परिषद नवापारा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह ने मुख्यमंत्री जी को खैरागढ़ जीत की बधाई दी। इस पर मुख्यमंत्री जी ने कहा जीत खुद जीत की बधाई दे रहा है, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
इस दौरान विधायक धनेंद्र साहू की मांग पर टीला हथखोज पर बड़े पूल का निर्माण, जिससे अभनपुर से सीधे चंपारण होते हुए महासमुंद जुड़ जाएगा औऱ साथ ही कुर्मी समाज भवन के लिए 20 लाख, साहू समाज भवन के लिए 10 लाख, मुख्य मार्ग से गौठान तक सड़क निर्माण की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी ने की. स्वागत करने वालों में सरदार जीत सिंह, धनराज मध्यानी, सौरभ शर्मा, अर्जुन साहू, सौरभ सोनी, मेघनाथ साहू, भागवत साहू, चंद्रहास साहू, गिरधारी साहू, नंदू साहू, श्रीमती देव नंदनी साहू शामिल थे।