नगर के चम्पारण चौक मे धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती…

नवापारा राजिम। स्थानीय चम्पारण चौक मे सर्व अनुसूचित जाति कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान मे गुरुवार को शाम 5 बजे बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 130 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक बजाज थे. अध्यक्षता पूर्व प्रधान पाठक व समाजसेवी रमेश साहनी ने किया. वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गदिया, वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, पूर्व पार्षद परदेशी राम साहू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, पार्षद वार्ड क्र -3 मयाराम साहू, पार्षद वार्ड क्र -2 श्रीमती ओमकुमारी संजय साहू, वार्ड क्र -13 के पार्षद बाबी चावला, समाजसेवी मेलाराम डांडे, संतराम गजेंद्र व बोधन लाल मिर्धा थे. कार्यक्रम का शुभारंम अतिथियों द्वारा बाबा साहब के छायाचित्र पर पूजन अर्चन व माल्यार्पण के साथ हुआ।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक बजाज ने कहाकि भारत का संविधान दुनिया के सभी देशो के संविधान से उत्कृष्ट, लचीला, प्रभावी व सर्वस्पर्शी है. डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी संविधान सभा के अध्यक्ष थे. उन्होंने संविधान का निर्माण किया. यही संविधान हमें मौलिक अधिकार प्रदान करती है. जो हमारे आपके हितो की रक्षा करती है. उन्होंने युक्रेन – रूस युद्ध का जिक्र करते हुए कहाकि आज दुनिया की निगाह भारत की ओर है. यही भारतीय संविधान की ताकत है. उन्होंने सभी लोगो को अम्बेडकर जयंती की बधाई दी।

पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को महान विभूति बताते हुए कहाकि आने वाली हर पीढ़ी अम्बेडकर और उनके योगदान को याद करेंगी. उन्होंने अपने कार्यकाल मे बनाये गए चम्पारण चौक की अनोखी अम्बेडकर की प्रतिमा का जिक्र करते हुए कहाकि ऐसी प्रतिमा दिल्ली संसद मे ही देखने को मिलेगी. उन्होंने कहाकि उनके कार्यकाल मे शहीदों महापुरुषों की प्रतिमाये शहर मे लगाई गई. लेकिन वर्तमान सत्ताधारी लोग महान विभूतियों को भूलकर परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है. वही प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि संविधान के शिल्पकार डॉक्टर अंबेडकर साहब ने स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व पर आधारित समाज का निर्माण करने एवं समानता व छुआछूत से समाज को छुटकारा दिलाने में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा दिए। डॉक्टर साहब का मानना था की शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं हो सकता ,आप एक टाइम भूखा रहिये लेकिन बच्चों को शिक्षित जरूर बनाइए।कोई भी व्यक्ति शिक्षा के माध्यम से स्वयं व समाज का दिशा एवं दशा बदल सकता है।हम लोग महापुरुषों के विचारों को सिर्फ पढ़कर नही,बल्कि आत्मसात करके नव राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। डॉ. राजेंद्र गदिया ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए सभी उपस्थित जनो से शिक्षा पर बल देने और नशा से दूर रहने की अपील की।
कार्यक्रम मे समाज से वकालत के लिए चयनित हुए दो अधिवक्ता लोकेश मन्नाडे, हेमेंद्र मन्नाडे सहित पत्रकार लीलाराम साहू, बिशेषर हिरवानी का शाल – श्रीफल व डायरी भेंटकर सम्मान किया गया . वही संस्था द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का भी शाल – श्रीफल से सम्मान हुआ. कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दयालु राम गाड़ा ने किया. इस दौरान दयालु राम गाड़ा, पार्षद बॉबी चावला, पूर्व पार्षद रूपेंद्र चंद्राकर, भाजपा मण्डल महामंत्री नवल साहू, भाजयुमो उपाध्यक्ष हितेश मण्डाई, संजय साहू, दिनेश टंडन, चम्पू नवरंगे, कोमल देवार, सोहन सोना, नवीन सोना, सुनील सोना,पूनम देवार, गोविंदा, रूपु जगत, प्रहलाद लोहानी, शिवशंकर दीप, बूंदा बाई, नंदिनी बाई, कुंती बाई मोंगरा बाई, बसंती, सुखमनी, काजल व माधुरी सहित बड़ी संख्या मे नगरवासी व सर्व अनुसूचित जाति कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।