नव निर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर निकली भव्य कलश यात्रा, जयकारों से गूंजा शहर, माहौल बना भक्तिमय…

राजगांगपुर। स्थानीय वार्ड नंबर -9 स्थित स्पिनिंग मिल के समीप नव निर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गुरुवार से शुरू हुए इस समारोह में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन विधिः वत मंत्रों उच्चारण के साथ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शनिवार तक चलेगा।



इस कड़ी में गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राठौर काॅलोनी स्थित काली मंदिर से विधिः वत पूजा अर्चना करने के बाद एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा राठौर काॅलोनी से निकल कर नव निर्मित हनुमान मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गई। इस मौके का सबसे अहम पहलू यह रहा कि इस भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवतियों व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।



कलश यात्रा मंदिर पहुंचने के बाद विधिः वत मंत्रों उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना आरंभ हुई जो शनिवार को समाप्त होगी। मौके पर बीजद टाउन अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा,के के जालना, अनुराग जालान, मनोज बंका, राकेश नंदा , रतन साहू, गौतम महारथी, राजेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।