भव्य तरीके से निकला रामनवमी का जुलूस, हिंदू मुस्लिम भाई भाई का दिया परिचय…

राजगांगपुर। कोरोना काल के दो साल बाद इस साल शहर का सुप्रसिद्ध रामनवमी जुलूस धूमधाम से निकाला गया।
दोपहर दो बजे स्थानीय बाबा तालाब स्थित हनुमान मंदिर से विधिः वत पूजा अर्चना के बाद रामनवमी शोभा यात्रा की शुरुआत हुई। इस मौके पर कुल 22 अखाड़ा कमेटियां शामिल हुई। गाने बाजे के साथ जिस समय रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई उस समय पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।





वहीं इस मौके पर शहर के सुप्रसिद्ध विधायक डॉ सीएस राजन एक्का, नगरपाल माधुरी लुगुन, उपनगरपाल एमडी इरफान जुलूस में शामिल होकर रामनवमी की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए ऐतिहासिक जुलूस को सफल बनाने में सहयोग करते हुए नजर आए। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की ओर से 19 प्लाटून पुलिस बल शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात थे।



इस मौके का सबसे अहम पहलू यह है कि छत्तीसगढ़ से आई बैड पार्टी की ताल पर जय श्री राम के भक्त नाचते हुए नजर आए।
वहीं दूसरी मुस्लिम पंचायत समेत अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से भक्तों के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा शिविर लगाए गए थे। वहीं दूसरी रामनवमी जुलूस को लेकर पश्चिमांचल आई जी जयनारायण पंकज, राउरकेला एसपी मुकेश कुमार मामू, सुंदरगढ़ उपजिलापाल अभिमन्यु बेहरा,राजगांगपुर बीडीओ पीयूष लोहार, कुतरा तहसीलदार रविन्द्र सेठी,राजगांगपुर एसडीपीओ डॉ शंशाक शेखर बेउरा, थाना प्रभारी बिबत्स कुमार प्रधान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए नजर आए।




इस मौके का सबसे अहम पहलू यह है कि यह रामनवमी जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता की अनमोल धरोहर नजर आई।
मौके पर मुस्लिम पंचायत के शोएब आलम, पूर्व उपाध्यक्ष कुतुब रब्बानी,मसूद अमन, एमडी जब्बर मोबीन,तोहिद भाई, शेखर दाहिमा, शंकर सिंह, कुलदीप सिंह, राजेश दाहिमा, रामप्रवेश चौधरी, प्रफुल्ल साहू समेत शहर के सुप्रसिद्ध गणमान्य नागरिक मौजूद रहकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया में सहयोग किया।