फूड इंस्पेक्टर परीक्षा के परिणाम हुए जारी बिलासपुर की बेटी शिखा झा दीक्षित ने महिलाओं में किया टॉप तो छत्तीसगढ़ में रही 5वें स्थान पर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ खाद्य निरीक्षक बोर्ड ने फरवरी 2022 के महीने में खाद्य आपूर्ति निरीक्षक परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में बिलासपुर की बेटी शिखा झा दीक्षित ने 5 वां स्थान प्राप्त कर बिलासपुर सहित अपने माता पिता का नाम रौशन किया है । शिखा झा बिलासपुर के डॉ अशोक दीक्षित की छोटी बहू है। डॉ अशोक दीक्षित के द्वारा भी कोरोना माहवारी के समय स्थानीय लोगो का फ्री में इलाज किया गया था जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था और अब उनकी छोटी बहू द्वारा बिलासपुर का नाम शीर्ष तक ले जा रही है । शिखा झा ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षक की परीक्षा में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया था तो वहीं आज जारी परीक्षा परिणाम में शिखा ने प्रथम महिला का स्थान प्राप्त करने के साथ छत्तीसगढ़ में 142.458 नम्बर हासिल कर प्रदेश में 5वें स्थान पर कब्जा किया है ।
