सत्यनारायण मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन कर मारवाड़ी युवा मंच जागृति ने बच्चों को हिंदू नववर्ष के महत्व को बताया…

राजगांगपुर। स्थानीय शहर के सुप्रसिद्ध सत्यनारायण मंदिर परिसर में ओडिशा राज्य व सुंदरगढ़ जिले की सुप्रसिद्ध संस्था राजगांगपुर मारवाड़ी युवा मंच जागृति की ओर से हिंदू नववर्ष मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को हिंदू संस्कृति के बारे में विस्तार से जानकारी देना।

कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश पुरोहित ने बच्चों को हिंदू संस्कृति व हिंदू नववर्ष के महत्व को समझाते हुए बच्चों से सवालों के जवाब के जरिए हिंदू संस्कृति व हिंदू नववर्ष की जानकारी से अवगत करवाया। इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह और उमंग की झलक दिखाई दी।
बच्चों का कहना था कि अभी तक हमें किसी ने भी हिन्दू नववर्ष व हिंदू संस्कृति के बारे में जानकारी नहीं दी।हम तो सिर्फ एक जनवरी को ही नववर्ष समझते रहे और मनाते रहे।

वहीं दूसरी मौके पर मंदिर के पुजारी हीरालाल दधिचि ने भी बच्चों को ढेर सारी शिक्षा संबंधित विशेष जानकारी से अवगत करवाया। मौके पर बच्चों को मंत्रों की पुस्तकें उपहार स्वरूप दी गई। मारवाड़ी महिला समिति की रेखा अग्रवाल,मंजू अग्रवाल, रेणु मस्करा कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को उत्साहित करने में सहायक बने।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच जागृति की अध्यक्ष जूली अग्रवाल, सचिव श्रेव्ता राजूका, कोषाध्यक्ष सरोज अग्रवाल सहित संस्था की पूर्व अध्यक्ष अनुष्का राजूका, ऋतु अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
शहर के सुप्रसिद्ध गणमान्य नागरिकों ने मारवाड़ी युवा मंच जागृति की पहल को एक सराहनीय कदम बताया।