Crime
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला नगर सैनिक गिरफ्तार

कोरबा। कोरबा जिले से एक नगर सैनिक का काला करतूत सामने आया है। जहां नगर सैनिक द्वारा एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ साथ दुष्कर्म किया जाता था। इस मामले को लेकर प्रार्थिया ने बालको नगर, थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया। पीड़िता ने बताया कि कोरबा जिले में पदस्थ नगर सैनिक प्रीतम राठौर वर्ष 2015 से प्रार्थिया के साथ शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करते आ रहा है। पीड़िता द्वारा शादी करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा पीड़िता का दूसरो के साथ अवैध संबंध की बात कहते हुए गाली गलौच कर शादी करने से मना करता था। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 188/ 22 धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।