“गोवा” की जगह दे रहे दुसरे ब्रांड की शराब, देशी मदिरा की बिक्री बढ़ाने लोकप्रिय ब्रांड की शराब दुकानों से गायब…

वित्तीय वर्ष के ख़त्म होने के अंतिम दिनों में आबकारी विभाग की कारस्तानी...
रायपुर| आबकारी विभाग के आलाधिकारी वित्तीय वर्ष ख़त्म होने के अंतिम दिनों में देशी मदिरा की बिक्री बढ़ाने को लेकर पुरे प्रदेश में महशूर व सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले गोवा शराब को डंप करा दिया है, शराब प्रेमियों को गोवा ब्रांड की शराब दुकानों में नहीं मिल रही है जबकि मीडिया सूत्रों की माने तो इस ब्रांड की शराब का पूरा स्टाक भरा हुआ है। इस कारनामे के पीछे की कहानी यही है कि देशी शराब प्लेन व मसाला की बिक्री बढ़ाने के ऊदेश्य से यह कार्य किया जा रहा है जिसमे ऊपर से आदेश होने की सुबगुबाहट है।

प्रदेशभर के देशी शराब दुकानों में अंग्रेजी ब्रांड के भी शराब बिक्री के लिए काउंटर लगाए गए है लेकिन इन काउंटरो में शराब प्रेमियो के बीच काफी मशहूर ब्रांड “गोवा” की बिक्री कई दिनों से नहीं की जा रही है। शराब प्रेमियो की माने तो देशी शराब दुकानों के अंग्रेजी ब्रांड की काउंटर से “गोवा” शराब गायब है उसके जगह पर बेहद ही बेकार टेस्ट की शराब बेचीं जा रही है जिसके चलते उन्हें देशी मसाला या प्लेन ब्रांड पिने की मज़बूरी हो गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार वित्तीय वर्ष ख़त्म होने वाला है जिसके चलते आबकारी विभाग के अधिकारियो को ऊपर से निर्देश मिले है कि देशी मदिरा की बिक्री बढ़ाने के लिए गोवा ब्रांड की शराब बिक्री पर रोक लगा दी जाए ताकि देशी शराब की बिक्री हो सके।