Chhattisgarh
परीक्षा को लेकर फैलाई जा रही भ्रामकता, ऑफलाइन नहीं बल्कि ऑनलाइन ही होगी परीक्षाएं…

रायपुर। प्रदेश में कोरोनावायरस के चलते स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई की गतिविधियां पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई थी। ऐसे में छात्रों की मांग जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षा ऑनलाइन लेने का आदेश जारी कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी इन दिनों सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ शासन का एक आदेश वायरल हो रहा है जिसमें ऑफलाइन मोड में परीक्षा होने की जानकारी दी गई है।
लेकिन यह खबर पूरी तरह गलत है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामकता फैलाते हुए यह जानकारी दी गई है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ राज्य फेक न्यूज़ कंट्रोल एवं सोशल मॉनिटरिंग ने इस आदेश को पूरी तरह से फेक बताया है। ऐसे में छात्रों को किसी भी तरह की दुविधा में रहने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी।