
राजगांगपुर। राजगांगपुर पुलिस की तत्परता के कारण राजपथ के निकट एक पेट्रोल पंप लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो डकैत को गिरफतार करने के साथ उनके पास से एक पिस्तौल और एक गोली व डकैती योजना में व्यवहार काले रंग की सीडी डिल्कस मोटर साइकिल नंबर OD 14S -9264 भी जब्त करने में सफलता हासिल की है।



रविवार को थाना परिसर में हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान राजगांगपुर एसडीपीओ डॉ शंशाक शेखर बेउरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजगांगपुर पुलिस और कांसबहाल पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान शुरू किया था और इस दौरान मंदिरा डैम अंचल में दो युवक बाइक से लाइंग की ओर जाने के क्रम में पुलिस ने उन्हें रोक कर जांच पड़ताल करने के समय उनके पास से एक देशी पिस्तौल और एक गोली जब्त करने में कामयाब रही।



पुछताछ के दौरान युवकों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि एक पेट्रोल पंप में डकैती करने की योजना बनाई थी। वहीं दूसरी ओर डकैती योजना में शामिल एक युवक फरार हो गया है और पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों को राजगांगपुर PS Case No 144 dt 26-03-22 U/S 25(1-B)( a) Arm’s Act के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट चालन कर दिया है।