Raipur
रिटायर्ड सीनियर ऑफिसर ठाकुर जय बहादुर सिंह का आकस्मिक निधन, निधन के बाद भी दिया दूसरों को जीवन…

रायपुर। गायत्री नगर, रायपुर निवासी ठाकुर जय बहादुर सिंह का मंगलवार, दिनाँक 22 मार्च 2022 को आकस्मिक निधन हो गया है। ठाकुर जय बहादुर सिंह रिटायर्ड सीनियर डिविजनल अकाउंट ऑफिसर थे।

वे संजय प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह (एडव्होकेट), सुयश प्रताप सिंह, सुधारानी सिंह, संध्यारानी सिंह एवँ स्नेहलता सिंह के पिता थे।
स्व जय बहादुर सिंह जी ने अपने परिवारजनों के समक्ष मृत्यु पश्चात देह दान की इच्छा व्यक्त की थी, अतः उनकी इच्छा के अनुसार आज मेडिकल कॉलेज में उनका देह दान किया गया।