
चुनाव प्रचार में बीजद की ओर अभिनेत्री व भाजपा सांसद...
जीत के लिए कांग्रेस-बीजद व भाजपा ने झौंकी ताकत...
राजगांगपुर। राज्य के अन्य हिस्सों की तरह राजगांगपुर में नगरपालिका चुनाव का प्रचार मंगलवार की शाम को थम गया। मतदाताओं को रिझाने बीजद ने फिल्मी हीरोइन का सहारा लिया है। वहीं जीत के लिए कांग्रेस-बीजद व भाजपा समेत अन्य सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है।










मंगलवार की शाम राजगांगपुर नगरपालिका चुनाव प्रचार थम गया. ज्ञात हो कि 24 मार्च को मतदान है. मतदान में सिर्फ एक ही दिन बाकी है। इस बार नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर आसीन होने के लिए 9 उम्मीदवार तथा 20 पार्षद पदों के लिए 91 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में डटे हुए हैं।
भाजपा, बीजद और कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने नगरपालिका अध्यक्ष पद पर आसीन होने के लिए सभी वार्डों में घूम घूम कर अपने पक्ष में वोट मांगे. प्रचार का समय खत्म होने के पहले तक प्रमुख दलों समेत अन्य निर्दलीय नगरपाल प्रत्याशियों ने अपने प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आए।
गौर से देखा जाए तो इस बार नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के नगरपाल प्रत्याशी इफ्तकार अहमद उर्फ पाका बाबू ने नामांकन वापस ले लिया था तो भाजपा और बीजद के खेमे में हर्ष का माहौल बन गया था.साथ ही साथ भाजपा और बीजद के साथ कांटे का मुकाबला होने की संभावना बनी थी, लेकिन जब आनन फानन में पार्टी की आन बान शान बरकरार रखने के लिए कांग्रेस विधायक डॉ सीएस राजन एक्का ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ जयदेव दास को पार्टी का समर्थन की घोषणा कर हलचल मचा दी और नगरपालिका चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले के मोड़ पर पहुंचा दिया।












ऐसी स्थिति में प्रमुख दलों सहित शहरवासियों में भी असमंजसता की स्तिथि है.चुनाव प्रचार थमने तक प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. भाजपा के नगरपाल प्रत्याशी कुलदीप सिंह, बीजद दलीय उम्मीदवार माधुरी लुगुन और कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ जयदेव दास के पक्ष में पार्टी नेताओं ने खूब पसीना बहाया
इनके बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.भाजपा के नगरपाल प्रत्याशी कुलदीप सिंह व भाजपा के वार्ड प्रत्याशियों के लिए सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम प्रचार रैली की. कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ जयदेव दास के लिए कांग्रेस विधायक डॉ सीएस राजन एक्का ने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी है. बीजद की ओर से भी जिला पर्यवेक्षक तथा विधायक प्रीति रंजन घड़ेई व राजगांगपुर पर्यवेक्षक मनोज सेनापति अपने नगरपाल उम्मीदवार को जिताने के लिए ओड़िया फिल्म अभिनेत्री को प्रचार रैली में शामिल कर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है।