पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल भाजपा से हुए बाहर, पत्नी को निर्दलीय मैदान में उतारने पर हुई कार्यवाई…

राजगांगपुर। भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया. भाजपा के सुंदरगढ़ जिला अध्यक्ष भवानी शंकर भोई ने प्रेस को जारी बयान में सुनिल अग्रवाल को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर देने की जानकारी दी। उन पर अनुशासन हीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने 20 मार्च को यह कार्यवाई की है।

उल्लेखनीय है कि नगरपालिका चुनाव में उन्हें पार्टी ने वार्ड नम्बर नौ से उम्मीदवार बनाया,लेकिन उन्होंने स्वयं चुनाव मैदान में उतरने की जगह वार्ड नबंर तीन से पार्टी प्रत्याशी स्वेता अग्रवाल के खिलाफ अपनी पत्नी अनिता अग्रवाल को मैदान में उतार दिया।
इस बीच उन्हें मनाने की कोशिश जारी रही ताकि वे अपनी पत्नी की उम्मीदवारी वापस ले ले लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो आखिरकार उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया। इस संबंध में सुनील अग्रवाल का कहना है कि वह शुरू से वार्ड नम्बर तीन के लिए तैयारी कर टिकट मांग रहे थे, लेकिन दूसरे वार्ड में उन्हें टिकट दे दिया गया, जिससे उन्होंने यह कदम उठाया है।