आज से छत्तीसगढ़ बजट सत्र की शुरुआत,पहले दिन राज्यपाल का होगा अभिभाषण

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरुआत होने वाली है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगाम इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। सत्र के दौरान मदनवाड़ा नक्सल घटना की न्यायिक जांच की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।
इस दौरान जमकर हंगामा होने के आसार भी हैं। विपक्ष लगभग हर दिन अलग-अलग मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। बजट सत्र के पहले दिन भारत रत्न दिवंगत गायिका लता मंगेशकर, पूर्व विधायक मदन सिंह डहरिया और रमेश वल्यरनी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा। विपक्षी सदस्य आयोग का कार्यकाल बढ़ाने पर सहमत नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बजट को लेकर कहा कि पिछले सत्र बजट की अवधि 25 दिन तक होती थी, इस बार सरकार ने जानबूझकर जनहित के मुद्दों से चर्चा कराने के लिए छोटा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार संसदीय परंपराओं को तोड़ रही है।