Dhakad की रिलीज डेट आई सामने, कंगना रणौत अपने धाकड़ अंदाज से उड़ाएगी सबके होश

अपने बेबाकी के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत इन दिनों अपने शो लॉक अप को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच
कंगना रणौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी ये फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, ये फिल्म पहले 8 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस फिल्म को भी कोरोना वायरस की परेशानी की वजह से आगे बढ़ा दिया गया था।
कंगना के नए पोस्टर को देखकर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने लिखा इंतजार नहीं हो रहा तो किसी ने लिखा उत्साहित।
फिल्म धाकड़ को रजनीश राजी घई डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें कंगना रनौत एजेंट अग्नि का रोल निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।