महिला दिवस पर देश में 16 सिलाई केंद्रों का होगा शुभारंभ, माहेश्वरी महिला संगठन का अनोखा प्रयास ‘स्वाश्रीता’…

रायपुर। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पूरे देश में 8 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष में 16 सिलाई मशीन केंद्र का एक साथ 1 दिन में उद्घाटन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाएगा, उक्त जानकारी देते हो प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि ‘स्वाश्रीता’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाकर रोजगार देना इसका मुख्य उद्देश्य है।
श्रीमती राठी ने बताया कि इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में 8 मार्च को राष्ट्रीय विद्यालय समिति बाल आश्रम परिसर,कचहरी चौक में केंद्र का शुभारंभ होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्याम सुंदर दास करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की कोषाध्यक्ष ज्योति राठी एवं राष्ट्रीय समिति प्रभारी उषा मोहता उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रादेशिक महिला संगठन की अध्यक्ष अमिता मूंदड़ा,महामंत्री भावना राठी, कार्यक्रम संयोजिका कल्पना राठी,प्रतिभा नत्थानी,बाल आश्रम के अध्यक्ष अजय तिवारी, सचिव रूपचंद श्रीश्रीमाल,कोषाध्यक्ष राजकिशोर नत्थानी सहित माहेश्वरी महिला संगठन की अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहेगी।