कलेक्टर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लगाए गंभीर आरोप, कहा जहां भी रही भ्रष्टाचार किया

कोरबा। मेजर ध्यानचंद चौक से दर्री डेम तक बनी नई सड़क का उद्घाटन करने कोरबा पहुंचे कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है हरदी बाजार से मिर्जापुर तक अधूरे सड़क निर्माण से जुड़े एक सवाल पर राजस्व मंत्री भड़क उठे। उन्होंने कहा, SECL ने कलेक्टर को फंड दे दिया है। अब कलेक्टर उसमें कुछ अलग से चाहत रखती हैं । उसमें उनका कोई निजी स्वार्थ होगा । इसीलिए वह काम को रोक रही हैं । लेकिन वह इसे ज्यादा दिन नहीं रोक पाएंगी । रोकेंगी तो उन्हें पछताना पड़ेगा । मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा , हमारा प्रयास है कि पूरे कोरबा जिले की सड़कें बने।
उस दिशा में हम सब लोग लगे हुए हैं । मुख्यमंत्री जी भी चाहते हैं पूरे प्रदेश की सड़के बनें । मुख्यमंत्री जी ने सड़क को स्वीकृत भी किया हुआ है । पीडब्ल्यूडी मंत्री ने भी सड़कों को स्वीकृत किया है । कोरबा की स्थिति थोड़ी सी अलग है । पूरे प्रदेश के किसी भी जिले में कोई कलेक्टर सड़कों को रोकने का काम नहीं कर रहा है । केवल कोरबा जिले में कलेक्टर कर रही हैं । यह उसका निजी स्वार्थ है । वह क्या हासिल करना चाहती हैं यह जांच का विषय है । ज्यादा अड़ंगा सड़कों में लगाएंगी तो हम मुख्यमंत्री जी से उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे ।
अधूरी सड़क से जुड़े एक सवाल पर मंत्री भड़क उठे । उन्होंने कहा , एसईसीएल ने कलेक्टर को फंड दे दिया है । अब कलेक्टर उसमें कुछ अलग से चाहत रखती हैं । उसमें उनका कोई निजी स्वार्थ होगा । इसीलिए वह काम को रोक रही हैं । लेकिन वह इसे ज्यादा दिन नहीं रोक पाएंगी । रोकेंगी तो उन्हें पछताना पड़ेगा।
मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा , हमारा प्रयास है कि पूरे कोरबा जिले की सड़कें बनें । फोरलेन – टू लेन । उस दिशा में हम सब लोग लगे हुए हैं । मुख्यमंत्री जी भी चाहते हैं पूरे प्रदेश की सड़के बनें । मुख्यमंत्री जी ने सड़क को स्वीकृत भी किया हुआ है । पीडब्ल्यूडी मंत्री ने भी सड़कों को स्वीकृत किया है । कोरबा की स्थिति थोड़ी सी अलग है । पूरे प्रदेश के किसी भी जिले में कोई कलेक्टर सड़कों को रोकने का काम नहीं कर रहा है । केवल कोरबा जिले में कलेक्टर कर रही हैं । यह उसका निजी स्वार्थ है । वह क्या हासिल करना चाहती हैं यह जांच का विषय है । ज्यादा अड़ंगा सड़कों में लगाएंगी तो हम मुख्यमंत्री जी से उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे ।
राजस्व मंत्री ने कहा कलेक्टर का आचरण भ्रष्ट है । वह जहां भी रही भ्रष्टाचार में लिप्त रही। चाहे बालोद की कलेक्टर रही हो, हेल्थ डायरेक्टर रही हो या फिर जीएसटी कमिश्नर हर जगह उन्होंने भ्रष्टाचार किया है। लेकिन कोरबा की बात अलग है। कोरबा में भी वह यही करना चाहती है लेकिन हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।