Valimai Box Office Collection पहले ही दिन फिल्म ने तोड़े रजनीकांत के रिकॉर्ड

नई दिल्ली। एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई तमिल फिल्म वलिमै ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है। फ़िल्म के पहले ही दिन अजीत ने विजय और रजनीकांत जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है।अगर ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तमिलनाडु में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग ली है।
वलिमै में अजीत कुमार के साथ हुमा कुरैशी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। इसके निर्माता बोनी कपूर हैं। फिल्म को लेकर फैंस के साथ ट्रेड में भी काफी उत्साह है। वलिमै एक हार्डकोर मसाला एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन एच विनोद ने किया है। यह एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो बाइक गैंग से लड़ रहा है। फिल्म तमिल के साथ हिंदी, तेलुगु, मलयायम और कन्नड़ में भी रिलीज की गयी है। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
तमिल फिल्मों के एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक वलिमै ने तमिलनाडु क्षेत्र में 36 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन पहले दिन किया है। यह रजनीकांत की फिल्म अन्नाटे और 2.0 से भी अधिक है, जिन्होंने क्रमश: 34.92 करोड़ और 33.58 करोड़ की ओपनिंग ली थी।