
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ बच्चन पांडे ‘ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं। खिलाड़ी कुमार के फैंस काफी बेसब्री से इस पिक्चर का इंतजार कर रहे हैं इसके कई पोस्टर भी रिलीज किए जा चुके हैं। पोस्टर देखकर फैंस बे काबू हो चुके हैं और अभी से इन फ़िल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसी कड़ी में अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘ मार खाएगा ‘ को रिलीज कर दिया है ।
इस गाने में अक्षय का गैंगस्टर लुक देखने को मिल रहा है । जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म कितनी धमाकेदार होने वाली है । अक्षय ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है । गाने को गायक फरहाद भिवंडीवाला और विक्रम मॉन्ट्रो ने गाया है और विक्रम मॉन्ट्रो ने म्यूजिक दिया है। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म में कृति सेनन , जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी नजर आएंगे । फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है । यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी ।