नक्सलियों के नापाक मंसूबे को जवानों ने किया ध्वस्त, भारी मात्रा में रखे विस्फोटक किया बरामद

गढचिरौली । छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के गढचिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा किया गया था लेकिन नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जवानों ने विस्फोटक बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया।
बता दें गढ़चिरौली के, सी 60 के जवान आज सर्चिंग पर निकले थे इस दौरान उनकी नजर जंगलों में अलग – अलग जगहों में गुप्त रुप सें रखे विस्फोटक , हथियार और गोला – बारुद पर पड़ी। जिसे नक्सलियों ने किसी घटना को अंजाम देने के लिए रखा था इसके बाद जवानों ने भारी मात्रा में रख इन विस्फोटकों को जंगल में डिफ्यूज कर दिया। साथ ही कई नक्सली सामग्री भी पुलिस ने बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक नक्सली फरवरी से लेकर अप्रैल तक टीसीओसी के समय बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल करते हैं। इसी की तैयारी करते हुए नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जंगलों में जमा किया था।