National
यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सरकार ने की हेल्पलाइन नंबर जारी, ऐसे करें संपर्क

रायपुर। यूक्रेन में रूसी सेना के घुसने से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। इसी के साथ युद्ध के बादल भी गहराते जा रहे हैं। पूर्वी यूक्रेन के 2 क्षेत्रों में रूसी सैनिकों को घुसने का आदेश दे दिया गया। जिसके बाद से लगातार अफरातफरी के माहौल बने हुए हैं।
242 भारतीयों को लेकर विशेष विमान वापस लौट चुका है, तो वही यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट को लेकर भी छत्तीसगढ़ सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ सदन नई दिल्ली में मौजूद गणेश मिश्र को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हेल्पलाइन नम्बर 9997060999 पर फोन लगाकर गणेश मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 01146156000 और फैक्स नंबर 012461560 30 पर भी जानकारी साझा की जा सकती है।