कुर्मी युवा ब्रिगेड द्वारा छत्रपति शिवाजी की निकाली महारैली, बड़ी संख्या में युवा हुए शामिल…

रायपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती राजधानी रायपुर में श्रद्धाभाव से मनाई गई. कुर्मी समाज के युवाओं द्वारा तात्यापारा स्थित कांस्य प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन कर कर्मी समाज ने माल्यार्पण करके उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान और संकल्प किया।
बता दे की कुर्मी युवा ब्रिगेड के द्वारा रायपुरा से तात्यापारा चौक तक विशाल महारैली निकाल कर शिवाजी पार्क चौक पर दीप प्रज्वलन किया गया. कर्मी युवा ब्रिगेड के युवाओं का कहना है की शोभायात्रा में वीर शिवाजी महाराज की वेशभूषा में युवा घोड़े पर सवार होकर निकलते थे।


कुर्मी युवा ब्रिगेड के युवाओं ने बताया की कुर्मी युवा ब्रिगेड के द्वारा छत्रपति शिवाजी का महारैली प्रदेश अध्यक्ष रितु राज वर्मा के नेतृत्व में चद्राकर छात्रवास डंगनिया से चलकर छत्रपति शिवाजी जी की मूर्ति तात्यापारा तक 200 के सख्या में कुर्मी युवा के साथ जाके भव्य महाआरती किए और साथ ही साथ कुर्मी युवाव को समाज के लिए समर्पित भावना दिखाने के लिए बोले और समाज के लोगो से अपील भी की भविष्य में व्यपार मे आगे आय और सक्षम बने साथ ही साथ शिवाजी के पावन जन्मोत्सव मे रेलवे स्टेशन में जरूरतमंद लोगों को खाना भी बाटा गया।