Entertainement
Big Breaking: Bappi Lahri नही रहे, जाने म्यूजिक जगत में इनका योगदान

म्यूजिक इंडस्ट्री में पॉप म्यूजिक का सुर बिखेरने वाले बप्पी लहरी उर्फ बप्पी दा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर और अब सुरों के बादशाह बप्पी लहरी के इस तरह अचानक निधन ने एक बार फिर बॉलीवुड समेत पूरे देश को सकते में डाल दिया है।
बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का कल रात 11 बजे 69 साल की उम्र में निधन हो गया । उन्होंने मुंबई जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
बप्पी दा इंडस्ट्री में अपनी अलग आवाज और संगीत के लिए पहचाने जाते थे । उन्हें 1975 में आई फिल्म जख्मी से पहचान मिली थी । पॉप म्यूजिक को भारत लाने का श्रेय बप्पी लहरी को ही जाता है ।