Politics
कोई नहीं चाहता शराबबंदी हो, सरगुजा से लेकर बस्तर तक शराब दुकान खोलने की उठ रही मांग – मंत्री कवासी लखमा…

रायपुर। chhattisgarh Minister Kawasi Lakhma : शराब बंद को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री लखमा नें कहा कि शराब के संबंध में फैसला कैबिनेट और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लेंगे, लेकिन वे जबसे मंत्री बने है तब से अब तक एक भी आवेदन शराब दुकान को बंद करने के लिए नहीं आया है।
मंत्री लखमा नें बताया कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक और मध्य छग में हर जगह शराब दुकान खोलने को लेकर मांग उठ रही है। मंत्री लखमा का कहना है की शराब दुकान दूर होने से अवैध दारू बिक रही है, इसलिए अगर शराब दुकान खोलेंगे तो अवैध शराब की बिक्री बंद होगी।
मंत्री लखमा के मुताबिक सिर्फ भाजपा को छोड़कर छत्तीसगढ़ का मजदूर किसान और आम आदमी कोई भी शराब दुकान बंद करने की मांग नही कर रहा है। सिर्फ राजनीति और प्रोपागेंड़ा के अलावा भाजपा और कुछ नही कर रही है।