भारत VS वेस्टइंडीज आज मैदान मे दिखाएंगी दम,जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच…

भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस दौरान टीम की नजर तीनों मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त कायम करने पर होगी। पहला वनडे भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया था। वहीं वेस्टइंडीज की नजर अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज में वापसी करने पर होगी।
बात करें रोहित शर्मा की कप्तानी की तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस जीत के बाद से सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर चुके हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद कम है कि टीम के अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगा। हालांकि, उपकप्तान केएल राहुल पर सबकी नजरें होंगी, जो टीम में शामिल हुए हैं और खेल से पहले नेट्स में पसीना बहाते हुए देखे गए।
ऐसे देख सकते है मैच...
भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला दोपहर 01:30 बजे ही शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस दोपहर 01:00 बजे होगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।