खिलाड़ी और बधाई दो के बीच कड़ी टक्कर, आगे न निकल जाए हॉलीवुड की ये 2 दिग्गज फिल्में…

कोरोना के मामलों में गिरावट आने के साथ प्रतिबंधों में भी शिथिलता आने लगी है और इसके साथ सिनेमाघरों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ एक बार फिर फिल्मों की रिलीज शुरू हो रही है। इस हफ्ते 11 फरवरी को दो नई फिल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो के सामने तेलेगु फिल्म खिलाड़ी होगी, जो हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। इनके अलावा दो हॉलीवुड फिल्में भी सिनेमाघरों में उतर रही हैं।
बधाई दो पहले 11 फरवरी को रिलीज होने वाली अकेली फिल्म थी, मगर पिछले दिनों तेलुगु फिल्म खिलाड़ी के हिंदी में रिलीज होने के एलान के बाद अब इसे बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिलने की सम्भावना है। खिलाड़ी में तेलुगु स्टार रवि तेजा के साथ मीनाक्षी चौधरी और डिम्पल हयाती मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन रमेश वर्मा ने किया है। इस फिल्म का निर्माण पेन स्टूडियोज और ए स्टूडियोज ने किया है।
वही बात करें बधाई दो की तो यह आयुष्मान खुराना की फ़िल्म बधाई हो कि रीमेक है जिसमे लेवेंडर शादी के अहम मुद्दे को रेखांकित किया गया है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी फ़िल्म दर्शकों के दिल मे अपनी जगह बनाने के लिए कामयाब हो पाती है और किस फ़िल्म को दर्शकों का इग्नोरेंस झेलना पड़ता है।