आखिरकार क्यों The Kapi Sharma Show में नही जाना चाहते हैं Superstar Akshay Kumar, वजह जान उड़ जाएंगे होश…

मुंबई। Superstar Akshay Kumar ने The Kapi Sharma Show से अब दूरियां बना ली है। खिलाड़ी कुमार अब अपनी अप कमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में नहीं जाएंगे। एक्टर ने खुद शो में नहीं जाने की बात कही है। इसके पीछे की वजह प्रधानमंत्री वाले इंटरव्यू का मजाक उड़ाना बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अक्षय कुमार ने इस वजह से कपिल से नाराज है और शो में जाने से मना किया है।
बता दें कि अक्षय अपनी पिछली फिल्म “अतरंगी रे” के प्रमोशन के लिए The Kapil Sharma Show में पहुंचे थे। शो में कपिल ने अक्षय के प्रधानमंत्री वाले इंटरव्यू का मजाक उड़ाया था। इसे लेकर अब नाराजगी देखने को मिल रही है। ज्ञात हो कि 2019 लोकसभा के दौरान अक्षय ने प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लिया था। इसे लेकर कपिल ने शो के दौरान जमकर मजाक उठाया। यह मजाक अक्षय कुमार को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय ने शो के मेकर्स से पीएम वाले पार्ट को ब्रॉडकास्ट न करने की रिक्वेस्ट की थी। हालांकि मेकर्स मान भी गए थे, लेकिन बाद में इस क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था। जिसे खूब ट्रोल भी किया गया था।