BilaspurChhattisgarhEditorialNational
अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव होंगे प्रदीप सिंह

बिलासपुर- अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के सहायक कुलसचिव की तलाश समाप्त हुई काफी समय से विश्वविद्यालय का यह पद रिक्त था जिस पर आज कुलपति ने मोहर लगा दी परीक्षा विभाग प्रभारी प्रदीप सिंह को यह पद प्रदान किया गया है । प्रदीप सिंह के उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओ को देखते हुए उन्हें इस वर्ष विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पद से भी नवाजा गया है। प्रदीप सिंह हमेशा ही छात्र छात्राओं की समस्याओं के को लेकर उन्हें त्वरित निराकरण एवं कर्मचारियों के हितो के लिए हर संभव प्रयासरत रहते है । उनके सहायक कुल सचिव पद को ग्रहण करने से विश्वविद्यालय सहित छात्रों में भी काफी उत्साह है