Surguja
कलेक्टर का आदेश, 3 दिनों के लिए शटर डाउन किए गए शराब दुकानें, जाने वजह…

कोरिया। जिला कलेक्टर ने 3 दिनों के लिए मदिरा दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2022 के लिए मतदान समाप्ति हेतु निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व अर्थात 18 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है।
जिसके तहत विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत फूलपुर के 10 वार्डों, बिशुनपुर के 10 वार्डों एवं कंचन पुर के 18 वार्डाे में आम निर्वाचन एवं 6 सरपंच तथा 88 पंचों के लिए उपनिर्वाचन होना है। निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, होटल बार, क्लब आदि बंद रखने हेतु आदेश जारी कर ”शुष्क दिवस” घोषित किया है। उक्त मतदान अवधि में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।