ऑनलाइन भुगतान करना पड़ा महंगा, खाते से चंपत हुए 11लाख, पढ़ें पूरी खबर…

डिजिटलाइजेशन के जमाने में आजकल हर एक चीज ऑनलाइन पर डिपेंड हो चुका है घर बैठे आप अपने पसंद की हर चीज एक क्लिक में मंगवा सकते हैं और डिजिटल भुगतान कर सकते है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऑनलाइन ऑर्डर कभी-कभी आपके लिए भारी नुकसान का सबब बन सकता है।
जी हां कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र की एक बुजुर्ग महिला के साथ जिन्हें ऑनलाइन पिज्जा आर्डर करना एक महिला को भारी पड़ गया। अज्ञात आरोपी ने महिला के खाते से करीब 11 लाख रुपए उड़ा लिए। वहीं अब थाना पहुंची बुजुर्ग महिला ने अपने साथ हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि पिज्जा और ड्राई फ्रूट्स का ऑनलाइन आर्डर करते समय गलती से ज्यादा पैसा भुगतान कर बैठी। इसके बाद रकम वापस पाने के लिए गूगल पर सर्च किया। वहीं जब महिला ने इंटरनेट तरीका से पैसे वापस का तरीका देख एक नंबर पर फोन किया तब एक अज्ञात शख्स ने महिला को अपने झांसे में लेकर महिला के बैंक खाते से 11.78 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
पुलिस ने बताया कि महिला से एप के माध्यम से पैसे निकाल लिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखेबाजी) व अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।