Raipur
शिक्षिका की करतूत देख पलकों नें स्कूल में जड़ा ताला, क्या है पूरा माज़रा पढें पूरी खबर…

धमतरी। ग्राम पीपरछेड़ी स्थित सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका पर पालकों ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पालकों का आरोप है कि इस स्कूल में पदस्थ शिक्षिका गुटखा खाकर बच्चों पढ़ाती है। जिसके कारण बौखलाए पलकों नें स्कूल में ताला जड़ दिया।
इतना ही नहीं शिक्षिका के पास गुटखा नहीं होने पर बच्चों से मांगती है। शिक्षिका की इस हरकत से गुस्साएं पालकों ने आज स्कूल में ताला जड़ दिया।