Raipur
राजधानी में बंद किए जाएंगे स्कूल और आंगनबाड़ी, दुकान खुलने के समय में भी होगा परिवर्तन, कुछ देर में जारी होगा आदेश, देखें पूरी खबर…

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन हई अलर्ट पर है। रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में आज प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कलेक्टर सौरभ कुमार के साथ कोरोना को लेकर बैठक की। मंत्री चौबे और कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक के बाद रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राजधानी में दुकान खुलने का समय कम किया जाएगा।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि इसके साथ ही जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी बंद किए जाएंगे। शनिवार और रविवार के लिए अलग से आदेश नहीं जारी होंगे। जीएडी निर्देश के अनुसार 2 घंटे के भीतर इससे संबंधित गाइडलाइन जारी की जाएगी।
वहीं उन्होनें कहा कि राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज से 3 कोविड केयर सेंटर भी शुरू किए जाएंगे।