Raipur
मंत्री TS SINGH DEO हुए CORONA POSITIVE, ट्विट कर दी जानकारी…

रायपुर| कोरोना का का कहर अब धीरे-धीरे मंत्री बंगलों तक पहुँचने लगा है कभी कोई विधायक तो कभी कोई नेता के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर सामने आ रही है| बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वस्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव भी कोरोना की चपेट में आ गए है|
मंत्री सिंहदेवनें खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी है बता दें की मंत्री सिंह देव को सर्दी खांसी एवं हरारत की शिकायत थी जिसपर उन्होंने RTPCT TEST करवाया था RTPCR TEST में उनकी REPORT POSITIVE आने के बाद मंत्री सिंह देव नें रायपुर के अपने निवास पर खुद को आइसोलेट किया हुआ है|
स्वस्थ्य ख़राब होने की जानकारी मिलने पर CM BAGHELनें मंत्री SINGH DEO से उनके स्वस्थ्य की जानकारी भी ली और जल्द स्वस्थ्य लाभ होने की कामना भी की|