SCHOOL के बाद अब COLLEGE के STUDENTS हुए CORONA POSITIVE… इतने STUDENTS निकले CORONA POSITIVE की मचा हड़कंप…

पुणे (भाषा)। कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं हर दिन कहीं ना कहीं से करोना के नए केस सामने आते जा रहे हैं। बीते दिनों पूर्व रायगढ़ के नवोदय विद्यालय से 13 छात्रों की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी तो अब वही महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज में सरकारी मेडिकल कॉलेज की 18 एमबीबीएस छात्राओं की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्राओं को टीके की दोनों खुराक लग चुकी थी। कॉलेज के डीन डॉ सुधीर नानंदकर ने कहा, “सभी छात्राओं में लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है। एहतियात के तौर पर उन्हें कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है।” उन्होंने कहा, “हॉस्टल के एक हिस्से में संक्रमण के मामले सामने आए हैं क्योंकि छात्र भोजन करने के लिए मेस में नहोते हैं।”
डॉ नानंदकर ने कहा, “कुल 45 छात्राओं की आरटी पीसीआर जांच करवाई गई थी और अब तक 18 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है।”