यूपी दौरे से लौटे सीएम बघेल, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए उमड़ी भीड़, मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कही यह बात

रायपुर। CM भूपेश बघेल आज अपने यूपी दौरे से वापस रायपुर लौट आए है। उनके स्वागत के लिए हजारों की तादात में कार्यकर्ताओं की भीड़ स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट देखने को मिली वही एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज अयोध्या और गोरखपुर, महराजगंज में सभा था। यूपी में चुनाव नजदीक आते आते कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायो में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर सीएम बघेल ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस का अच्छा रिजल्ट आया है। कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत किया उसका परिणाम है। शहरी मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार पर भरोसा जताया। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।.
कई नगरीय निकायो में कांग्रेस की बहुमत नहीं होने के सवाल पर उन्होने कहा कि जहां बहुमत नहीं वहां निर्दलियों के सहयोग से बन जाएंगे। मंत्रीमंडल के फेरबदल को लेकर सीएम ने कहा कि राहुल गांधी से 40 मिनट तक मुलाकात हुई। संगठन और दूसरे विषय पर चर्चा हुई। मंत्रीमंडल के फेरबदल के विषय पर चर्चा नहीं हुई। फिर मुलाकात होगी तो चर्चा करूंगा।